संतकबीरनगर : विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का रमेश सिंह ने किया गांव में स्वागत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। रमेश सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत चल रही विशेष वैन द्वारा भारत सरकार एंव प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ के प्रचार प्रसार ग्राम पंचायत वार किया जा रहा है। जिसके तहत आज विकास खंड मेहदावल के ग्राम टिकरी मे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैम्प लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इससे निश्चित ही ग्राम वासियो को जन कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी मिलेगी और सरकार की योजनाओं का लाभ उठायेंगे।
एडियो पंचायत राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि यदि कोई पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओ से वंचित है तो उनका आवेदन भी कराया जा रहा है, ताकि मेहदावल क्षेत्र का कोई भी बेसहारा पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओ से वंचित न रहने पाये। ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार, ग्राम प्रधान रमेश सिंह, रोजगार सेवक जितेंद्र साहनी, मीना देवी कोईली, राधिका, राम दरस, कन्ही, सफाई कर्मचारी, यादि, ग्रामवासी स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।