सिद्धार्थनगर : दिग्गजों के नारे से गूंज उठा तहसील परिसर,अंतिम दिन जमकर हुआ नामांकन
भाजपा से गोविंद माधव, बसपा से राकेश दत्त त्रिपाठी, निर्दलीय श्याम बिहारी जयसवाल ,जफर ,फौजिया आजाद आदि ने किया अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सदर नगर पालिका परिषद के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन दिग्गजों के नारों से पूरा तहसील परिषर गूंज उठा जहां एक तरफ भाजपा से जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। तो वही बसपा से राकेश दत्त त्रिपाठी ने भी अपने लावलश्कर के साथ नामांकन किया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में आ चुके हैं साथ ही पूर्व प्रत्याशी फौजिया आजाद भी भारी लाव लश्कर के साथ अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल करते हुये नजर आई।
आपको बता दें कि अंतिम दिन के नामांकन में भाजपा से जिला अध्यक्ष गोविंद माधव के नामांकन में जहां जनपद के सभी विकास खंडों से भाजपा नेता इकट्ठे हुए वहीं डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल सहित प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र सिंह भी उपस्थित है उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग हनुमानगढ़ी से तहसील परिसर तक नारों की गूंज के साथ नामांकन में शामिल हुए, सदर नगर पालिका की सीट पर कांटे की टक्कर होना निश्चित हो गया है अब देखना है कि चुनाव का समीकरण किस तरफ जाता है।