संतकबीरनगर : एक दिवसीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया जाएगा
दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। जिला युवा कल्याण अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद में 23 अक्टूबर 2024 को एक दिवसीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले का भव्य आयोजन किया जायेगा। युवा उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी व डिक्लेमेशन (स्पीच) कार्यक्रम होगे तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की थीम में अभिनव प्रोजेक्टों को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान मेले का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डी०पी०आर०सी०) विकासभवन में कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि युवा उत्सव 23 अक्टूबर 2024 को जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डी०पी०आर०सी०) विकासभवन मे सांस्कृतिक अवयव में लोकनृत्य, लोकगीत तथा जीवन कौशल अवयव में कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी व डिक्लेमेशन कार्यक्रम होगें तथा थीमेटिक अवयव में विज्ञान मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की थीम में इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले अभिनव प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। इस हेतु एक निर्णायक मंडल का भी गठन किया जायेगा, जिसका निर्णय अन्तिम होगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु जनपद व मण्डल स्तर पर समितियां भी गठित की गई है। विजेताओं को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार भी वितरित किये जायेगे तथा उन्हें मण्डल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होने जनपद के युवाओं से अपील की कि वह युवा उत्सव व विज्ञान मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपना लिखित प्रार्थना पत्र व आवेदन जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन, संतकबीरनगर में 20 अक्टूबर 2024 तक दे सकते है।