बलरामपुर : केंद्रीय विद्यालय में अभिवावक शिक्षक बैठक, समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। केंद्रीय विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक एवं सम्मान समारोह में विद्यालय की समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई परीक्षा से लेकर पढ़ाई खेल एवं विद्यालय जाने वाली सड़क खराब होने के कारण 3 दिन पूर्व ई-रिक्शा बच्चों को लेकर तालाब में गिर जाने एवं किसी तरह जान बचने पर तथा इस भीषण गर्मी में विद्यालय में बिना पंखे के 5 मिनट रहना भी मुश्किल है इस परिस्थिति में 5 से 8 घंटा बच्चे रहकर कैसे पढ़ते हैं इस पर गंभीरता से चर्चा हुई।
विद्यालय के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के कारण विद्युत सप्लाई व्यवस्था खराब होने के कारण स्मार्ट क्लासेज, कंप्यूटर शिक्षा का लाभ छात्रों को नहीं मिल पा रहा है इसके साथ ही पेयजल, सफाई आदि समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए व्यापक चर्चा की गई। केन्द्रीय विद्यालय बलरामपुर में अभिभावक मोहम्मद वाकिफ रजा के सौजन्य से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कराया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज अस्थाना, हरीश शर्मा, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी मनीष कुमार मिश्र, पुस्तकालयाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, अंग्रेजी वैशाली पांडेय को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान अभिभावक डीपी सिंह बैस, डॉ आर.के.मिश्रा, राम कुमार तिवारी, राहुल तिवारी, दुष्यंत कुमार, मो.वाकिफ रज़ा, अमरनाथ चौहान आदि उपस्थिति रहे।