गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सरकार की नीतियां गरीबों और किसानों के हित में नही-धर्मेंद्र सोलंकी

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ हर बूथ तक के क्रम में कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के गनेरा चौराहे पर कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय पासवान के आयोजन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय गायक तथा समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पूर्व विधायक विजय पासवान ने माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां गरीबों और किसानों के हित में नहीं है पूरे देश और प्रदेश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है इस सरकार को जनता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय गायक धर्मेंद्र सोलंकी ने अपने गीतों के माध्यम से समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है महंगाई से पूरा देश कराह रहा है डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद्य सामग्री खाद बीज के दाम में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है देश की धरोहर सरकारी संपत्तियों को देश के पूजी पतियों के हाथों भेज दिया गया जिसका उदाहरण है कि जो रेल आज तक भारतीय रेल के नाम से जानी जाती थी अब वह अडानी और अंबानी रेल के नाम से जानी जाएगी यह सरकार तानाशाही के बल पर जनता की आवाज को दबाना चाहती है अब इनका पोल खुल चुका है इनका झूठ अब और ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है आज देश और प्रदेश का किसान नौजवान और बेरोजगार आशा भरी निगाहों से समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है समाजवादी पार्टी के नेता जो कहते हैं वह करते हैं हमारे नेता ने कह दिया है कि सरकार बनते ही 12 घंटे के अंदर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक की नौकरी दे दी जाएगी 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी हमारी सरकार में जो समाजवादी पेंशन रू0 500 था उसको बढ़ाकर महिलाओं को रू02000 का प्रतिमाह समाजवादी पेंशन दिया जाएगा और पहले ही कैबिनेट में 1000000 बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी और इस देश के किसानों को रू03000 प्रति मास सम्मान निधि दिया जाएगा हमारी कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं। उक्त कार्यक्रम में जोखन प्रसाद चौधरी उसका नगर पंचायत प्रतिनिधि सुरेश यादव चंद्रजीत जायसवाल चंद्रमणि यादव चंद्रजीत यादव अब्दुल कलाम सिद्दीकी गंगाराम चौधरी रामसेवक लोधी विजय यादव सोनू यादव राजू चौधरी हरिश्चंद्र यादव विशंभर लाल श्रीवास्तव औरंगजेब खान विजय यादव पहलवान सिद्धांत यादव सुभाष यादव अशोक कुमार पांडे नन्हे दुबे उमाशंकर यादव निजामुद्दीन खान जलालुद्दीन खान विद्यासागर साहनी सोनू पासवान सुनील पासी नीलेश यादव राधे कृष्ण चौधरी ईश्वर यादव लाल खान छोटा बाबा आदि।

Related Articles

Back to top button