गोरखपुर : मां मौका देना की मिले चरण पादुका का आशीर्वाद- डॉ सत्य प्रकाश
अप्रवासी भारतीय डॉ सत्य प्रकाश ने नौ कन्या पूजन व हवन कर की व्रत की पूर्णाहुति
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के पोहिला गांव निवासी अप्रवासी भारतीय डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी और मां के साथ नवरात्रि पर्व पर 9 दिन का व्रत रखने के पश्चात नवमी पर विधि विधान से यज्ञ हवन व कन्या पूजन कर माँ दुर्गे की आराधना की और व्रत का किया पूर्णाहुति। इस मौके पर डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ने मां दुर्गे के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे और चुनरी ओढ़ाकर महाआरती उतार कर श्रद्धा पूर्वक हलवा पुड़ी फलाहार का भोजन ग्रहण कराया तथा दान दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।
इसके पश्चात सत्य प्रकाश तिवारी की मां ने कहा कि मां भवानी सबके दुखों को दूर कर उन्हें सुख समृद्धि प्रदान करें हम सपरिवार की यही विनती है।और कहा कि नौ कन्याएं मां दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक माना जाता है। इस नवरात्रि के महापर्व पर मां दुर्गा से शीश झुका कर हम भक्तगण मन्नतें मांगते हैं की मां मुझे अगले बरस भी ऐसा मौका देना कि आपकी चरण पादुका का आशीर्वाद व चरणामृत मिले और सबकी मंगल कामना आपके आशीर्वाद से हो। इस अवसर पर वैदिक आचार्य डॉक्टर पारसमणी शर्मा नौ कन्याओं सहित श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे।