सिद्धार्थनगर : पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 17 वी किस्त किसानों के खाते में
दैनिक बुद्ध का सन्देश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। पीएम किसान सम्मन निधि की 17 किस्त के हस्तांतरण के उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केंद्र सोहना सिद्धार्थनगर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। किसानो को वाराणसी में होने वाले प्रधान मंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानो को दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि लवकुश ओझा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर उपस्थित रहे।
उन्होने सरकार की योजनाओं एवम होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शेष नारायण ने कृषि के उन्नत तकनीकों के विस्तार के बारे में बताया, इस अवसर पर डॉ सर्वजीत ने धान की फसल के नर्सरी उत्पादन एवम खर पतवार नियंत्रण के बारे मे बताया केंद्र के वैज्ञानिक डॉ प्रवीन कुमार मिश्रा ने आम एवम केले की उन्ननशील खेती के बारे में बताया, डॉ मार्केन्डे सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर मुकेश मिश्रा, शिव पूजन, जुनैद आशीष,सहदेव मिश्रा इत्यादि कृषक मौजूद रहे।