उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : कपियां बुकनिया ग्रान्ट में 27 मजदूरों की जगह 89 मजदूरों की भारी जा रही हाजिरी
दैनिक बुद्ध का संदेश
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के ब्लाक नौगढ़ के कपियां बुकनिया ग्रान्ट में 27 मजदूरों की जगह 89 मजदूरों की हाजिरी भारी जा रही है। मनरेगा में भ्रष्टाचार की जड़े दिन प्रतिदिन मजबूत होती चली जा रही है। ताजा मामला जिले के मुख्य केन्द्र नौगढ़ के कपियां बुकनिया ग्रान्ट का है, जहां कार्य का तेलरिया पोखरे की खुदाई कार्य आई0डी0 सं0 3151007059/ब्/958486255824150307 मास्टर रोल नं0 2771 से 2779 तक कार्य पर दिनांक 30/05/2024 को मौके पर 27 मजदूरों से कार्य लिया जा रहा है और 89 मजदूरों की हाजिरी लगायीं जा रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार की जड़े और भी मजबूत हो रही है, जिस पर अंकुश लगाने में अधिकारी नाकाम दिखाई नजर आ रहे हैं।