गोरखपुर : सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति का दिया निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। विकास भवन सभागार में प्राथमिक शिक्षा विभाग में छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति से सीडीओ संजय कुमार मीना ने नाराजगी जाहिर करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सहित बीएसए को निर्देशित किया कि प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों व छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा दिया जा सके साथ में विद्यालयों में संचालित योजनाओं की समीक्षा किया।सीडीओ ने ऑपरेशन कायाकल्प, आधार सत्यापन, यू-डायस प्लस डीसीएफ फीडिंग, निपुण भारत मिशन, स्कूल रेडिनेश की गतिविधियों का संचालन, प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकित बच्चों का ब्योरा, डीबीटी के तहत दी गई धनराशि का सदुपयोग और लाभार्थी की फोटो अपलोड होने की स्थिति की जानकारी ली।
सीडीओ संजय कुमार मीना ने विद्यालयों में छात्र और शिक्षक की उपस्थित को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा। कोरोना के बाद खुले विद्यालयों में छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति शत प्रतिशत ना होने से गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में छात्रों की उपस्थिति के साथ अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें जिससे पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सके खंड शिक्षा अधिकारी पूरी ऊर्जा के साथ विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करे बैठक में एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता बीएसए रमेन्द्र सिंह सहित संबंधित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।