गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

महराजगंज : महराजगंज मोबाइल फोन पर अनुसूचित जाति को गाली गुफ्ता देने का आरोप

दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। भीमराव अम्बेडकर युवा समाज कल्याण एकता संगठन के विधानसभा अध्यक्ष नौतनवां संदीप कन्नौजिया के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने आरोपी पर कार्यवाही हेतु थाने पर दिया लिखित तहरीर परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी टोला पुरषोत्तम पुर निवासी अध्यक्ष संदीप कन्नौजिया एव कार्यकर्ता रुदल, काग्रेंस, छेदी, एव ग्रामीण राजेन्द्र, रामअवतार, राजू, शमशाद, मोहनराव, सुरेन्द्र,काबिर ताजीम, अवधेश, मुन्नीलाल, गंगाराम, शंकर, दिनेश पासवान गुलाब धर्मेंद्र सहित आदि लोगो ने अपने शिकायती पत्र मे लिखा है कि घटना बीते 18 फरवरी की शाम लगभग तीन बजे की है।

मेरे गांव निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर गांव निवासी कैलाश एव फागू ने अनुसूचित जाति के लोगो को जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया है। जिसका आडियो रिकार्डिंग हम प्रार्थी गण के पास मौजूद है। शिकायती पत्र मे लोगों ने यह भी लिखा है कि उपरोक्त दोनो आरोपियों के द्वारा लोगो मे अनुसूचित जाति पर तरह तरह का टिप्पणी एव भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही है। विरोध करने पर उपरोक्त लोगो द्वारा घर मे घुसकर मारने पीटने और देख लेने की धमकी दिया जा रहा है। उक्त लोगों के कृत्य से अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाओं एव सम्मान पर ठेस पहुचा है। लोगो ने मांग किया है। उपरोक्त लोगों पर कार्यवाही नही हुआ तो हम सभी प्रार्थी गण धरना प्रदर्शन आमरण अनशन करने को बाध्य होगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष पारस मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि मैं आज ही कार्य भाल ग्रहण किया हु मामला मेरे संज्ञान में नही है। ततकाल मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Back to top button