भनवापुर : दो दिवसीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
भनवापुर,सिद्धार्थनगर। कृषि विज्ञान केंद्र सोहना सिद्धार्थनगर द्वारा इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया दो दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन श्याम धनीराही विधायक कपिलवास्तु नें फीता काट कर शुभारंभ किया किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि श्याम धनीराही नें किसान मेले में लगी प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन कर किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी मेले के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आर आर सिंह आचार्य नरेंद्र देव ।
कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या नें किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी प्रदीप कसौधन जिला पंचायत सदस्य नें किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ने का किसानों से आग्रह किया केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश नें केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार ने फसलों में कीट एवं रोगों के नियंत्रण के बारे में किसानों को बताया द्य वैज्ञानिक डॉ एस एन सिंह नें किसानों को किसान उत्पादक संगठन कैसे बनाये और उसके लाभ के बारे में बताया वैज्ञानिक डॉ. सर्वजीत ने बीज उत्पादन तकनीक के बारे में विस्तृत चर्चा की वैज्ञानिक डॉक्टर प्रवेश कुमार नें प्राकृतिक खेती एवं मृदा स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के बारे में किसानों को बताया द्य डॉ एस के मिश्रा ने समसामयिक विषय पर चर्चा की एवं किसानों को गेहूं की फसल कटाई के बाद फसल योजना के बारे में चर्चा की हरी खाद के प्रयोग एवं लाभ के बारे में बताया एवं डॉ मार्कंडेय सिंह ने काला नमक धान के बारे में जानकारी दी एवं आम की फसल में लगने वाले रोगों कीटों के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी नीलम सिंह, दीप नारायण सिंह एवं जय प्रकाश द्विवेदी भी मेले में उपस्थित रहे किसान मेले में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं अन्य से संबंधित नवीन तकनीकों एवं नवाचारों का प्रदर्शन देशभर से आए कृषि शोध संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों, सरकारी विभागों, निजी कंपनियों आदि के द्वारा किया जाएगा किसान मेले में विभिन्न फसलों के उन्नतशील प्रजातियों बीज भी उपलब्ध होंगे और सब्जी एवं फल के पौधों की नर्सरी भी उपलब्ध होगी किसान मेले में देशभर के प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा खेती-बाड़ी एवं संबंधित क्षेत्रों पर व्याख्यान होंगे एवं किसान वैज्ञानिक परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा और किसानों को मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी में नई नई तकनीक की जानकारी भी दी जाएगी। मेले में किसानों द्वारा खेती तथा संबंधित क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं लेकर जाएंगे और उनका वँहा निदान भी किया जाएगा मेले में पशु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा मेले में मोरध्वज, शालिग्राम चौधरी, जो खाई प्रसाद, रामचंद्र, प्रदीप कुमार, नंदराम, राम उजागीर, संतोष मिश्रा, सिपील सार्जन, कृष्णा लाल चौधरी, राधे श्याम, नीतू सिँह, कविता सिंह, अंकिता सिंह, अनीता, कविता, लाली आज किसानों ने प्रतिभाग किया।