डा. वीके वर्मा इन्स्टीट्यूट आफ साइसं में कल को एनडीएआरएफ बताएगी सुरक्षा के उपाय

बस्ती। जिले में पहली बार एनडीआरएफ की टीम आपातकालीन समय में किस तरह अपने आप को सुरक्षित रखना है, के बारे मार्क डिल के जरिए प्रदर्शन करके बताएगी। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने इसकी जानकारी डीएम को देते हुए व्यवस्था करने के लिए लिखा है। यह मार्क डिल डा. वीके वर्मा इन्स्टीट्यूट आफ साइसं में कल मंगलवार 18 मार्च को सुबह 11 बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक होगा। आयोजित होगा। इस संबध में एडीएम के द्वारा एसडीएम सदर को एनडीआरएफ टीम के अल्पाहार एवं दोपहर का भोजन की व्यवस्था करने को लिखा है। सीएमओ को ऐसे मौके पर डाक्टर के साथ एक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने और आपदा विशेषज्ञ को 23 विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्क डिल सुनिष्चित कराने को कहा है। एनडीआरएफ की इस मार्क डिल में 23 विभागें प्रतिभाग करेंगी। बताया गया कि भूकप मार्क डिल एक महत्वपूर्ण पहल है, जो समुदाय को आपातकालीन स्थित में प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित करती है। इस कार्यक्रम में लोगों में भूकप के दौरान सुरक्षा उपायों के बारे में जागरुकता बढ़ती है, और वे किसी भी आपदा के समय शंतिपूर्वक और सटीक निर्णय लेने में सक्षम होते है। इसके लाभों में लोगों का मानसिक और शारीरिक रुप से तैयार होना, नुकसान को कम करना और जीवन रक्षा उपायों का समुचित पालन करना शामिल है। किसी भी आपात स्थित/आपदा के घटित होने पर श्रेस्पांसिबल आफीसरश् के द्वारा श्जिला स्तरीय इंसीडेंट रेस्पांस टीमश् को क्रियाशील किया जाएगा। जिन विभागों के अधिकारियों एवं विभागों को इसमें प्रतिभाग करना है, उनमें एसपी, सीएमओ, एसडीएम सदर, एसडीएम हरैया, एसडीएम रुधौली एवं भानपुर, डीपीआरओ, एनआईसी, एआरटीओ, जिला अग्नि शमन अधिकारी, सीडीओ, डीडीओ, डीएसओ, एक्सईएन बाढ़, एक्सईएन पीडीब्लूडी प्रथम, ईओ पालिका एवं हरैया, सीटीओ, नाजिर कलेक्टेट, कमांडेंट होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं नेहरु युवा केंद्र शामिल है।