उत्तर प्रदेशबहराइच
खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय कोट बाजार पयागपुर में सप्लाई इंस्पेक्टर ने सभी कोटेदारों के साथ किया बैठक
- पयागपुर / बहराइच | खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय कोट बाजार पयागपुर में सप्लाई इंस्पेक्टर ललित कुमार पाठक ने सभी कोटेदारों के साथ सेवा से संतृप्तिकरण को लेकर बैठक किया और कोटेदारों को बताया गया कि सभी लोग नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण लाभार्थियों को करें और रजिस्टर भी मेंटेन करें तथा लाभार्थियों के साथ अपने व्यवहार को भी दुरुस्त करें एवं सही तरीके से राशन वितरण नियमानुसार और मानक के अनुरूप हो ; सूचीबद्ध दुकानदार कार्ड धारकों का 100 प्रतिशत केवाईसी करें ; खाद्यान्न का वितरण करते समय नियमानुसार अभीलेखीकरण किया जाए; दुकान पर आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित होनी चाहिए ; किसी भी कार्ड धारक का केवाईसी छूटना नहीं चाहिए | सेवा से संतृप्तिकरण का कार्यक्रम अब ग्राम पंचायत स्तर पर होगा जिसमें एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं ग्रामीण वासियों के लिए उपलब्ध रहेगी | इस अवसर पर पयागपुर के अधिकांश कोटेदार और सहायक कर्मचारी भी मौजूद रहे |