गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोण्डा : स्मृतिशेष पंडित सिंह फार्मेसी भटपी कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा हुई संपन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। स्मृति शेष पंडित सिंह एजुकेशनल इंस्टिट्यूट भटपी खरगूपुर रुपईडीह गोंडा में डिप्लोमा इन फार्मेसी के फर्स्ट ईयर छात्र-छात्राओं का प्रयोगात्मक परीक्षा हुआ संपन्न। 19 जुलाई 2024 से शुरू हुए प्रयोगात्मक परीक्षा 26 जुलाई 2024 को प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार परीक्षा संपन्न कराई गई जिसकी जानकारी डिप्लोमा इन फार्मेसी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट वीरेंद्र प्रताप मिश्र द्वारा दी गई। परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्र-छात्राओं को वीरेंद्र प्रताप मिश्र, बृजभूषण तिवारी, श्रवण कुमार मिश्र व इंस्टिट्यूट के स्टॉप के साथ तथा डिप्लोमा के सभी छात्र छात्राओं को अगले सत्र के पढ़ाई से संबंधित विषय पर चर्चा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे ही मेहनत करते रहिए और अपने इंस्टिट्यूट क्षेत्र और देश का नाम रोशन करिए।

सभी छात्र छात्राओं से विभाग अध्यक्ष द्वारा कहा गया की 2024-25 के सत्र में डिप्लोमा इन फार्मेसी के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने के लिए अपील की ओर कहा कि जल्द ही प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा काउंसलिंग का डेट जैसे ही जारी होगा वैसे ही जिन छात्राओं को एडमिशन लेना है वह हमारे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं हमारे यहां न्यूनतम फीस तथा तथा उच्च शिक्षण व्यवस्था के साथ छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी में हिंदी अंग्रेजी माध्यम से पुस्तक उच्च स्तर के लैब की सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button