गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील नानपारा में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का हुआ आयोजन 

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा तहसील नानपारा में उपस्थित रहकर “सम्पूर्ण समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई । इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच कर विधिक निस्तारण करने तथा निस्तारित प्रार्थना पत्रों की आख्या समय से प्रेषित करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा कुछ शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित कर मौके पर जाकर जाँचकर निस्तारण करने हेतु रवाना किया गया। इस दौरान एक महिला शिकायत लेकर आयी कि वह रुपईडीहा थाना क्षेत्र की निवासी हैं और उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है ; जिसके कारण वह अपने छोटे बच्चे के साथ विभिन्न स्थानों पर रहकर गुजर बसर कर रही है तथा उसे अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष रुपईडीहा को निर्देशित किया गया कि तहसील दिवस की समाप्ति के उपरान्त वह महिला को अपनी गाड़ी से थाना रुपईडीहा लेकर जाएंगे तथा उसके पति को बुलाकर, प्रभावी मध्यस्थता सुनिश्चित करेंगे ताकि महिला को उसके घर वापस भेजा जा सके। साथ ही यह सुनिश्चित भी किया जाए कि महिला के घर पर साप्ताहिक चेकिंग हो ताकि वह शांति से अपने ससुराल में जीवन यापन कर सके। इसके अतिरिक्त बढ़ती ठंड को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया व ठंड के दौरान जनपद के अन्य थानों में भी क्षेत्र के संपन्न लोगों को गरीबों की मदद करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान प्रशासन/पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button