सिद्धार्थनगर : युवती का अपहरण कर बलात्कार करने की कोशिश
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षेत्र के ग्राम नौखनिया की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर बलात्कार करने की कोशिश की गई । युवती के पिता ने उसका बाजार थाने पर इस संबंध में तहरीर दिया है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार रात लगभग साढ़े आठ बजे रवि नाम का लड़का बाइक से घर के सामने हॉर्न बजाने लगा । हॉर्न बजाने पर युवक से पूछा गया तो फोन करके अपने घर से कई लोगो को बुला लिया और घर में घुसकर मेरी लड़की का अपहरण करके दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
पीड़ित ने बताते हुए कहा कि कोशिश करने के बाद भी अपनी लड़की को नही बचा पाए और लड़की को संदिग्ध अवस्था में गांव से दूर बंधे पर छोड़ दिया गया । पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। थाना प्रभारी रोहित उपाध्याय ने बताया कि लड़की के पिता ने तहरीर दिया है। आरोपी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।