संतकबीरनगर : जमीन बैनामा कराने के नाम पर ठगी करने का लगा आरोप
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मैलानी गांव निवासी धीरज कुमार चौरसिया पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि मलोनरना स्थित जमीन लिया था जिसका क्षेत्रफल दो विश्सा है तथा जो पक्की सड़क के किनारे स्थित है का सौदा गांव निवासी रामवीर चौधरी पुत्र अज्ञात के माध्यम से सुनील कुमार व उनके भाई जमीन का सौदा किया गया था प्रार्थी द्वारा रामभेज चौधरी के कहने पर काश्तकार के खाते में 14 लाख रुपए आरटीजीएस कर दिया था जिसके बाद मध्यस्थ रामभेज और काश्तकार से जमीन बैनामा कराने के लिए बार-बार कहा गया लेकिन इन लोगों द्वारा 6 माह से ना तो जमीन बैनामा किया जा रहा है और ना ही रुपए वापस कराए जा रहे हैं।
पीड़ित धीरज चौरसिया कहा की उनके व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों द्वारा मेरा पैसा गमन करने का इरादा कर लिया गया है, उक्त लोगों द्वारा फोन पर जान माल की धमकी दे दी जा रही है। आगे पीड़ित धीरज चौरसिया ने बताया कि रामभेज चौधरी से जमीन को बैनामा कराने की बात कही गई तो वह टालमटोल करते रहे उनके द्वारा 19 में को शाम 4 रू 40 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9793738261 पर मोबाइल नंबर 9519072931 से फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहां गया कि अब ना तो जमीन मिलेगी और ना ही तुम्हारा रूपया देंगे अगर कहीं कहीं इस बात का जिक्र किया तो समझ लेना तुम्हारे साथ बड़ा हादसा हो सकता है, जिसको लेकर प्रार्थी काफी सदमे में है प्रार्थी के साथ कोई भी अपनी घटना इनके द्वारा कार्य कराई जा सकती है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जमीन या रुपया दिलाने की मांग की।