बलरामपुर : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर मरीजों का हुआ स्वास्थ परीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। पचपेड़वा विकास खंड के इमलिया खादर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 224 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 23 मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन डा.के.ए.द्विवेदी के द्वारा देवी पाटन नेत्र चिकित्सालय झारखंडी बलरामपुर में किया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 साल के हो गए, पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वड़नगर में हुआ था,उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है, आज पीएम मोदी दुनिया के लिए एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं। बचपन से ही वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और लंबे समय तक संगठन से जुड़कर 1972 में संघ के प्रचारक बन गए, बी जे पी के गठन के बाद उन्होंने 1986 में पार्टी में एंट्री ली और राजनीति के सफर में एक के बाद एक मुकाम बनाते चले गए। नेत्र शिविर का आयोजन आर एस एस के प्रचारक रहे और भाजपा नेता रामकृपाल शुक्ल के प्रयास से इमिलिया खादर, पजोहा, ललभरिया, मंगुरहवा, नक्षीडिहवा, कोहरगड्डी, कुटी रमतलहा, मधवानगर खादर, परसौना, सोहना, बरगदहा, भकला, मल्दा आदि ग्रामों से मरीज आये जिनको निरूशुल्क जांच,दवा एवं मोतियाबिंद के आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराया गया।