बस्ती : कमिश्नर व आई0जी0 बस्ती ने किया भदेश्वरनाथ मंन्दिर व कावड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। मंडलायुक्त मंडल बस्ती अखिलेश सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने बस्ती परिक्षेत्र आर0के0 भारद्वाज द्वारा जनपद बस्ती के जिलाधिकारी बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारीगण के साथ सर्किट हाउस में गोष्ठी की गयी तत्पश्चात सभी के साथ बस से रवाना होकर भदेश्वरनाथ मन्दिर परिसर का भ्रमण कर, सूक्ष्मता से निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल, व विद्युत व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। कावड़ यात्रा मार्ग भद्देश्वरनाथ मन्दिर से फुटहिया, कप्तानगंज, हर्रैया, छावनी, विक्रमजोत होते हुये घघौवा बार्डर तक बस से भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
कावड़ मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था व ठहरने/शिविर, मेडिकल कैम्प के स्थानों की सफाई, व बिजली के जर्जर तार, क्षतिग्रस्त सड़क/कट आदि को ठीक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यिूटी लगाने तथा मार्ग की सफाई एवं रूट डायवर्जन आदिके सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत व लोक निर्माण विभाग बस्ती, बिद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।