संतकबीरनगर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन आज, सतर्क हुआ प्रशासन
डीएम एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, शंकर सहाय पूरी तरह से कार्यक्रम स्थल पर डटे हुए हैं
राम बेलास प्रजापति/दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को जिले में आएंगे। वह मेहदावल ब्लाक के करमैनी गांव में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। यहां पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम मंगलवार को एसपी के साथ गांव में पहुंचे।
हेलीपैड बनवाने कार्यक्रम स्थल के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस पर काम शुरू है सतर्क हुआ प्रशासन मेहदावल ब्लाक के करमैनी गांव में श्विकसित भारत संकल्प यात्राश् कार्यक्रम में भाग लेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को जिले में आएंगे। वह मेहदावल ब्लाक के करमैनी गांव में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। यहां पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। वह जिले में 5 घंटा 15 मिनट रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ संत कुमार एसपी सत्यजीत गुप्ता सहित वीडियो मेहदावल सुरेश कुमार मौर्य ,सचिव दीप श्रीवास्तव ,संजय कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शंकर सहाय , उमेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।