सिद्धार्थनगर : आगामी त्योंहारों को लेकर शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी सिद्धार्थनगर। पथरा बाजार थाना परिसर में मंगलवार को नवनियुक्त थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी गणेश चतुर्थी को लेकर क्षेत्र के सम्भ्रांत ब्यक्तियो के साथ बैठक की गई। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष कुशवाहा ने सर्वप्रथम सबसे परिचय प्राप्त किया और अपने बारे में भी संक्षिप्त रूप से जिले में किन किन पदों पर आसीन रहे उसकी भी सबसे जानकारी साझा किया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों से क्षेत्र की समस्यो के बारे में पूछा।
साथ ही सभी लोगों से शांति पूर्ण व पारम्परिक ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने माहौल को खराब करने की कोशिश किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार में उपद्रव फैलाने वाले बक्से नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी उपद्रव का अंदेशा हो आप लोग तुंरत थाने के सरकारी मोबाइल नम्बर के साथ पर्सनल नम्बर पर चौबीस घंटे फ़ोन करके सूचना दे सकते हैं। जिससे होने वाली किसी घटना को समय पर नियंत्रित किया जाता जा सके। इस दौरान उप निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप यादवए शम्स जावेद खानए अशोक रायए सत्यदेव दयाशंकर तिवारीए मुख्य आरक्षी राजीव कुमार के अलावा ग्राम प्रधान महेंद्र चौबेए मक्खन लालए रामप्रकाशए अकरमए सरातुल्लाहए विकास चंद्र कौशिकए ज़ैद अहमदए समदए सहित रमेशए रमाकांतए मौलाना उवैदुर्रहमानए हारुनए शिवकुमार अग्रहरिए वाजिद अली सहित तमाम क्षेत्रवासी व दोनों सम्प्रदाय के धर्म गुरु मौजूद रहे।