गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली

रायबरेली : इन्दिरा गांधी वनस्पति उद्यान में स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट समर ट्रेनिंग कैंप का हुआ शुभारंभ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
रायबरेली। कलारीपयट्टू एसोसिएशन ऑफ रायबरेली के तत्वाधान में इन्दिरा गांधी वनस्पति उद्यान में सुबह और शाम दो शिफ्ट में 3 दिवस के लिए समर ट्रेनिंग कैंप का हुआ शुभारंभ। यह कैंप 28, 29 और 30 जून 2024, समय सुबह 06रू00 बजे से 08ः00 बजे तक और शाम 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक संचालित होगी। कलारीपयट्टू एसोसिएशन रायबरेली संरक्षक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर में स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग खेल कैलेंडर में सम्मिलित किया गया है । स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट खेल नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया में भी शामिल है। जिला कलारीपयट्टू एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वदेशी कलारीपट्टू मार्शल आर्ट में प्रशिक्षण से बच्चों को सर्वश्रेष्ठ बनने और अपने शरीर और दिमाग का अपनी पूरी क्षमता से उपयोग करने में मदद मिलेगी।

मुख्य लाभ आत्म अनुशासन, फोकस ,एकाग्रता में सुधार शारीरिक फिटनेस, शारीरिक आक्रामकता के खिलाफ आत्मरक्षा है। जिला महासचिव प्रशांत सिंह ने खिलाड़ियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोषाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि इस कैंप में खिलाड़ियों को सिखाने के लिए लखनऊ से बुलाये गए ट्रेनर सनी रावत और सैय्यद अय्यूब द्वारा खिलाड़ियों को तीन दिवस ट्रेनिंग कैंप में चुवाडुकल , लाठी, उर्मी, तलवार ढाल, हाई किक, फाइट आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। कैंप के प्रथम दिवस में बच्चों को कलारी एक्सरसाइज और चुवाडुकल स्त्रांच व मेपयट्टू के बारे में ट्रेनिंग दी गई। इस कैम्प में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में वैभवी केसरी, अनुप्रिया मौर्या, आराध्या शुक्ला, आदया झा, रागी सिंह, अविका, विराट सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, आर्यन जायसवाल, श्रेया कौशल, अंशिका, प्रानवी शुक्ला आदि। इस मौके पर खिलाड़ियों के अभिभावक शिवानी झा, मौसम शुक्ला, अनूप मौर्या, पन्ना लाल कौशल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button