सिद्धार्थनगर : बीएसए बदायूं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्राशिसं ने सौंपा ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कलेक्ट्रेट पर जुटकर बदायूं की बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी ज्ञापन में बताया गया है़ कि बदायूं की बीएसए ने शिक्षक दिवस को द्वेषपूर्ण भावना से वहां के जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। इससे पूरे प्रदेश के शिक्षक उद्वेलित हैं।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है़ कि यदि एक सप्ताह में जिलाध्यक्ष बदायूं के निलंबन को समाप्त करके बीएसए बदायूं के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो 20 सितंबर को प्रदेश भर से शिक्षक बदायूं में जुटकर आंदोलन करेंगे। बर्डपुर ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि बीएसए बदायूं ने द्वेषपूर्ण रवैया दिखाया है़। शिक्षक दिवस के दिन जहां सरकार शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे वहीं बदायूं बीएसए ने शिक्षक की गरिमा को ठेस पहुंचाया। अंत में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रूपेश सिंह, लालजी यादव, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, अरुण सिंह, सत्येंद्र मिश्र, हरिशंकर सिंह, राम प्रताप शर्मा, करुणेश मौर्य, सुधेन्दुधर, राकेश सिंह, रामशंकर पांडेय, सुशील सिंह आदि मौजूद रहे।