गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोण्डा : 04 बच्चों का बाप 05 बच्चों की माँ के साथ फरार,पत्नी पहुची थाने

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौबेपुर गाँव निवासी एक व्यक्ति का प्यार इस कदर परवाना चढा कि वह अपनी पत्नी और 04 बच्चों को छोड़कर एक अन्य महिला जिसके 05 बच्चें हैं उसे लेकर फरार हो गया है।

पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के चौबेपुर गाँव निवासी महिला पूना पत्नी पन्ने ने दी गई तहरीर में कहा कि उसका पति पन्ने पुत्र धोबी अनीता पत्नी दिलीप निवासी सदरपुर जिला अकबरपुर टांडा को भगा ले गया है। पीड़ित महिला ने कहा कि उसके 04 बच्चे हैं और उसका पति जिस महिला को लेकर भागा है उसके भी 05 बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button