सिद्धार्थनगर।मातृ भारती का हुआ गठन, रचना शर्मा बनी अध्यक्षा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बालक के विकास में माता की भूमिका अहम होती है। हमारे विद्यालय के लिए मां के सुझाव अमूल्य हैं क्योंकि मां बालक की प्रथम शिक्षिका होती है। जिसका क्रियान्वयन शत प्रतिशत किया जाता है उक्त बातेँ रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज तेतरी बाजार में मातृ भारती के गठन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकेवल शर्मा ने कही। आगे उन्होंने कहा कि आज माताओं के व्यक्तित्व से समाज में परिवर्तन हुआ है ।समाज हमेशा आशा भरी दृष्टिकोंण से देखता है।यदि मातायें चाह लें तो निश्चित ही समाज का उत्थान होगा।मातृ भारती के गठन के मन्तव्य पर प्रकाश डालते हुए बालिका विद्यालय की प्रभारी श्रीमती प्रतिमा सिंह ने कहा मातायें बालक के विकास के हर पन्नों को पलट कर देखती हैं ,हर गतिविधि को जानती हैं विद्यालय में अच्छी भूमिका निभा सकती है इसलिए मातृ भारती का गठन किया जा रहा है। मातृभारती में रचना शर्मा को अध्यक्ष स्वरूपमा पांडेय व सोनाली कसौधन को उपाध्यक्ष, रानी त्रिपाठी को मंत्री बनाया गया तथा रोली, पूनम शुक्ला, पूजा व अपर्णा त्रिपाठी को सदस्य बनाया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सच्चिदानंद समेत दिलीप श्रीवास्तव व अन्य आचार्य बंधुओं समेत बालकों की माताएं उपस्थिति रहीं।