गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगरसोनभद्र

सोनभद्र: चोरी के माल सहित दस आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

दैनिक बुद्ध का संदेश
शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल दुद्दीचुआ परियोजना के प्रतिबंधित क्षेत्र में कार्य कर रही एलएनटी कामनी के सिक्योरिटी इंचार्ज को बुधवार की रात तकरीबन नौ बजे सूचना मिली कि काफी संख्या में कबाड़ियों द्वारा कंपनी के बेशकीमती लोहे समेत कई अन्य सामान चोरी कर रहे है और अपने साथ लाए पिकअप में लोड कर भाग रहे है।

सूचना पर तत्काल कंपनी के सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह समेत गार्ड लवकुश अग्रहरि, गन मैन रंजीत सिंह व रमाकांत सिंह मौके पर पहुँचे। जहाँ पर पिकअप में लोड समान सहित दस आरोपियों को पकड़ लिया गया मौके से अन्य एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। मामले की सूचना शक्तिनगर पुलिस को देकर पिकप में चोरी माल सहित पकड़े गए दस आरोपियों को सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए आरोपी 1 धनिलाल गोंड निवासी सिंगरौली 2 राजा उरांव निवासी सिंगरौली 3 काशी उरांव निवासी सिंगरौली 4 अखिलेश उरांव निवासी रोहतास बिहार 5 शनि उरांव सिंगरौली 6 सूरज निवासी सीधी 7 गोपाल बहादुर निवासी सोनभद्र 8 गणेश गुप्ता निवासी सिंगरौली 9 सोनू गुप्ता निवासी सिंगरौली 10 आकाश सैनी निवास गाजीपुर इसके अलावा जितेंद्र मौर्या निवासी सिंगरौली जो मौके से फरार है। पुलिस ने बताया कि तीन लोहे के प्लेट एक बड़ा बीम, नौ लोहे का छोटा व बड़ा बीम, तीन लोहे के पाईप, एक लोहे का जैक, दो आइडलर फ्रेम, पिकअप सहित जिसका इंजन नंबर ज्छछ1म्67205 व चेचिस नंबर ड।र्1न्2ज्छज्ञछ1म्51967 सुपुर्द की गई है। मामले में सार्वजनिक संपत्ति क्षति का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं इसके साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button