कपिलवस्तु : कपिलवस्तु क्रिकेट क्लब गौरा नेपाल ने बजहा को हराया
कपिलवस्तु। क्षेत्र के बजहा बाजार मे शहीदे आजम भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व प्रमुख सपा नेता उग्रसेन सिंह ने फीता काट कर किया।मैच के लिए टास किया गया। जिसमे बजहा की टीम टास जीत कर क्षेत्र रक्षण लिया। कपिलवस्तु क्रिकेट क्लब गौरा नेपाल की टीम ने बैटिंग करते हुए बारह ओवर की समाप्ति पर 134 रन बनाई, स्टार क्रिकेट क्लब की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूरी टीम 120 रन पर सभी विकेट गवा दिये।कपिलवस्तु टीम के कप्तान शफात ने चार विकेट,और 27 रन बनकर मैन आफ दी मैच घोषित हुए।विजयी टीम को उग्रसेन सिंह ने बधाई दिया। साथ उन्होंने कहा खेल मे एक टीम विजयी होती है, लेकिन हारी हुई टीम को कमजोर नही कहा जा सकता प्रयास करें जिससे सफलता मिलेगी, खेल शारीरिक, मानसिक, विकास मे महत्व रखती है, सभी को खेल खेलने चाहिए, साथ ही सभी क्षेत्र कस्बा वासीयों को दीपावली की शुभकामना दिये।इस दौरान व्यवस्थापक परवेज आलम, अबुल कलाम आजाद, मो. मुस्तकीम, मनोज कुमार चौरसिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष अलीगढवा शहबाज अहमद,शौकत,मदन मोहन सिंह, मो रजा, कुलदीप यादव,महेश गुप्ता,शहीद , मौजूद रहे।