बहराइच : अनुरक्षण कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्द
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि 24 फरवरी 2024 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र अस्पताल चैराहा, बख्शीपुरा व गुल्लाबीर में अनुरक्षण कार्य के कारण सम्बन्धित उप केन्द्र अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उप केन्द्र अस्पताल चौराहा में अनुरक्षण कार्य के कारण पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक नलकूप, एलआरपी कालोनी, नलकूप कॉलोनी, नवागढ़ी आंशिक, घसियारीपुरा, महोलीपुरा, रायपुर राजा, सत्तीकुँआ, बड़ीहाट, कानूनगोपुरा उत्तरी एवं दक्षिणी, जोशियापुरा, सखैयापुरा, पुलिस लाइन इत्यादि क्षेत्रों में तथा विद्युत उपकेन्द्र गुल्लाबीर अन्तर्गत अनुरक्षण कार्य के कारण गुल्लाबीर, हमज़ापुरा, मंसूरगंज, छावनी, वज़ीरबाग, सलारगंज, बड़ी तकिया, गुलामअलीपुरा, काज़ीकटरा, चांदपुरा व गुल्लाबीर कालोनी इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि 33/11 विद्युत उपकेन्द्र बख्शीपुरा में अनुरक्षण कार्य के कारण पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक दोनक्का, अमीनपुर नगरौर, शिवनगर गोण्डा रोड, पुलिस लाइन, हठीला, डीहा, सासरपारा, दुलारपुर, गदनचक आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।