उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : शांति माहौल में मनाएं पर्व, मुस्तैद रहेगी पुलिस
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। कोतवाली परिसर में प्रभारी सूर्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में दीपावली, छठ पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के दोनो समुदाय के संभ्रान्ति व्यक्तियों के साथ वार्ता किया गया। प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, पर्व को शांति के माहौल में मनायें।
आपसी सौहार्द बनाएं रखें, कोई अराजक तत्व पर्व पर व्यवधान, माहौल विगाड़ने का कार्य करता है तो पुलिस शक्ति से पेश आएगी। ऐसी स्थिति में आप हमें सूचना दें पुलिस तत्परता से मौके पर पहुच कार्यवाही करने को बाध्य रहेगी। किसी अराजकतत्व के साथ कोई नर्मी नही बरती जाएगी। इस दौरान एसआई अशोक कुमार, भीम सिंह, किशोरी लाल, सहित सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।