गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : देर रात औचक निरीक्षण पर निकले डीएम व एसपी

कर्सर.............डीएम व एसपी ने रात्रि में किया जरूरतमंदों को कंबल वितरण

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। ठंड एवं शीतलहरी से बचाव के दृष्टिगत डीएम डॉ महेंद्र कुमार एवं एसपी राजेश कुमार द्वारा देर रात निकलकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। डीएम एवं एसपी ने रेलवे स्टेशन बलरामपुर, बस अड्डा बलरामपुर में जरूरतमंदों से वार्ता करते हुए उनका हालचाल लिया तथा कंबल वितरित किया। डीएम ने जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया। डीएम ने ठंड को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था तथा रैन बसेरा का जायजा लिया, बस अड्डे की सड़क की मरम्मत का निर्देश दिया।

डीएम ने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में भीड़भाड़ पाई गई। डीएम ने निर्देश दिया की अनावश्यक लोगो को वार्ड में न आने दिया जाए इसके लिए वार्ड के बाहर चौकीदार नियुक्त करे। उन्होंने अस्पताल में कितने मरीज आए तथा किस बीमारी के मरीज जड़ा आए इसकी जानकारी ली। उन्होंने चेतावनी दी की किसी मरीज से अवैध वसूली की शिकायत ना मिलें। उन्होंने रात्रि में अस्पताल में इलाज को आई महिला से वार्ता की तथा तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, सीएमएस महिला चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button