विद्युत शार्ट सर्किट होने के कारण किराने की दुकान धूं-धूं होकर जली
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित किराने की दुकान में सुबह के समय विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई ; आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों ने और भी पड़ोस के अन्य दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया | दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया | मिली जानकारी अनुसार शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन परिसर के कोने पर विभिन्न दुकानें संचालित है। शनिवार सुबह चार बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से भुट्टू के किराना की दुकान में आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आग ने पड़ोसी अन्य की दुकानों को भी चपेट मे ले लिया। सुबह पांच बजे आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक तीन दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई | आग की लपटों को देखकर अन्य दुकानदार भी सशंकित हो गए और डर गए ; दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत करके दो से तीन घंटे में आग पर काबू पाया। इस भीषण अग्निकांड में किराना, पान और परचून की दुकान जलकर राख हो गई । प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि सूचना मिलते ही आग बुझाया गया। आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना है।