उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बाल श्रम सेवायोजकों को जारी किया नोटिस
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बाल एवम किशोर श्रम निषेध अभियान के क्रम में बुधवार को चेतिया, माली जोत, जिगनिहवा, बांसी में बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बाल और किशोर श्रमिकों का चिन्हांकन करते हुए 6 सेवायोजकों को नोटिस जारी की गयीं तथा 13 बाल श्रमिकों का चिन्हांकन कर रेक्सक्यू किया गया। इस दौरान जांच टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी, एएचटीयू उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, मानव सेवा संस्थान सेवा से जयप्रकाश गुप्ता शामिल रहें। वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 71 बच्चों का रेक्सक्यू तथा 49 सेवायोजकों को नोटिस दिया जा चुका है।