गोरखपुर : बच्चों एवं शिक्षकों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र विकास खंड बड़हलगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल व प्राथमिक विद्यालय कुशभौना में शिक्षक एवं बच्चों के द्बारा मतदाता जागरूकता एवं स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता एवं स्कूल चलो अभियान रैली को ग्राम प्रधान शीला राय एवं ग्राम प्रतिनिधि वीरेंद्र राय प्रधानाध्यापक हरिलाल निषाद प्रधानाध्यापिका पुष्पा राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। और मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व पर चढ़ बढ़कर भागीदारी निभाने और शत प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए लोगों ने कहा कि आप का एक वोट आप की आवाज है। मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है। इससे देश की दशा व दिशा तय होती है।
विद्यालय परिसर से रैली निकली रैली पूरे ग्राम सभा का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों के हाथों में तख्तियां लिखे स्लोगन थे। जिस पर लिखा था साथी सब काम छोड़ दो पहले अपना वोट दो करें राष्ट्र का जो उत्थान उसे करें अपना मतदान लोकतंत्र का यह आधार आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। आने वाले एक जून को सर्व प्रथम मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करें। इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार राव अर्चना जायसवाल सरिता देवी सुधा देवी आशुतोष सिंह सोनमती प्रेमबाला मालती लाल चन्द निषाद अमन निषाद भरत कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक और बच्चे रैली में शामिल रहे।