उत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़
बलरामपुर : डीएम ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। गुरुवार से प्रारंभ बोर्ड परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष, शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा बोर्ड परीक्षा केंद्र एमपीपी इंटर कॉलेज एवं बीएवी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा का जायजा लिया ,परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पाई गई। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कक्ष का भी निरीक्षण किया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग लगातार किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर डीआईओएस गोविंद राम, तहसीलदार बलरामपुर सदर उपस्थित रहे।