गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : नौकरी दिलाने के नाम पर जेई पर लगाया ठगी का आरोप

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के बिजली घर गनवरिया, पोखरभिटवा में तैनात जेई के ऊपर नौकरी का झांसा देकर रुपया लेने का आरोप जिलाधिकारी संजीव रंजन को प्रार्थना पत्र देकर किया गया है। महदेवा कुर्मी गांव निवासी अभिमन्यु ने विभाग के सहायक अभियन्ता रमाकान्त चौधरी पर एक लाख रुपया ठगी करने का आरोप लगाया है। आवेदक ने कहा बिजली घर पर बिल जमा करने गया था। सहानुभूति दिखाते हुए, मेरा मोबाइल नंबर लिया गया। फिर मुझे माह जुलाई मे जिले पर बुलाया गया। जहा पचास हजार प्रदीप कुमार व पचास हजार सहायक अभियन्ता रमाकान्त चौधरी ने लिया।

आज तक ना तो कोई नौकरी दिलाया, ना तो मेरा रुपया दे रहे है। मांगने पर अभद्रता कर मुकदमे में फसाने की बात कर रहे हैं। आवेदक आहत होकर जिला अधिकारी से न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। आवेदक ने कहा है, जेई द्वारा मीटर को बदल ग्राहकों से धनारोहण भी किया जा रहा है। जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस सम्बन्ध में जेई रमाकान्त चौधरी फीडर भोखरभिटवा कपिलवस्तु ने बताया कि मुझ पर लगाया गया आरोप निराधार है, हमने किसी से कोई रुपया नही लिया है, बहुत लोग ऐसा आरोप लगा देते है,जो जांच का विषय है।

Related Articles

Back to top button