उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : 29 मार्च को डीएम की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित
होटल,रेस्टोरेन्ट, मठाई संचालक के साथ फोर्टिफिकेशन को बढ़ावा देने के लिए होगा बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के समस्त राईस मिलर व आटा मिलर और ऑयल मिलरों के अतिरिक्त होटल संचालक, रेस्टोरेन्ट संचालक, मिठाई संचालक के साथ फोर्टिफिकेशन को बढ़ावा देने, सेव फूड-शेयर फूड, रूको एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों में फोर्टिफिकेशन हेतु जनपद स्तर पर विभिन्न हितधारको के साथ जिलाधिकारी के अध्यक्षता में 29.03.2023 को समय 12.00 बजे स्थान कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया है। इस विषय में जी के दूबे सहायक आयुक्त खाद्य-प्प्, ने कहा कि उपरोक्त सभी को बजे 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समय पर जिलाधिकारी बैठक में प्रतिभाग करने के लिए सूचना प्रेषित कर दिया गया है।