बहराइच : नीट परीक्षा पास कर श्रुति बनी डॉक्टर, अपने और अपने परिवार का नाम किया रोशन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। घोषित हुए नीट परीक्षा के परिणाम में बहराइच जिले के अनेक क्षेत्रों में छात्र एवं छात्राओं ने बाजी मारी है। इसी के अंतर्गत पयागपुर विकासखंड के कोट बाजार निवासी श्रुति वैश्य ने घोषित हुए नीट परीक्षा के परिणाम में 635 अंक अर्जित कर अपने और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया द्य मिली जानकारी अनुसार कोटबाज़ार निवासी प्रमोद वैश्य की पुत्री श्रुति ने प्रारंभिक शिक्षा क्राइस्ट द किंग तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा बहराइच के सेंट नार्बर्ट स्कूल से प्राप्त की। श्रुति ने आईसीएससी बोर्ड से हाईस्कूल में 87þ तथा इंटरमीडिएट में 91þ अंक प्राप्त किया। चिकित्सक बनकर समाज सेवा करने का जज्बा संजोए श्रुति की इस सफलता से उनकी माता गीता वैश्य,चाचा विनय वैश्य सहित सभी परिजन खुशी से गदगद हैं। श्रुति की इस सफलता से लोग उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहें है।