बलरामपुर : युवा कल का नहीं आज का नागरिक है: अम्बुज,राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एमएलकेपीजी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य नियंता प्रो राघवेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रमेश शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर किया। प्रो राघवेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस, युवाओं को प्रेरित करने और उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में मार्गदर्शित कर विकसित भारत 2047 के उद्देश्यों को चरितार्थ करने और भारत को एक समृद्ध और समावेशी राष्ट्र बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। ताकि हम एक शिक्षित और विकसित भारत का निर्माण कर सकें।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अम्बुज भार्गव ने बताया कि एबीवीपी के इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को स्वामी विवेकानंद के मार्ग का अनुसरण करने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र कुमार चौहान, डॉ राम रहीस , डॉ अभयनाथ ठाकुर, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्रा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मांडवी त्रिपाठी, इकाई अध्यक्ष शिवम दुबे , नगर सह मंत्री रोहन, आनंद पांडे आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।