गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत करही, सुभौली में मतदान कार्य सकुशल सम्पन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड मिठवल अन्तर्गत ग्राम पंचायत करही में मंगलवार को होने वाला मतदान कार्य निर्धारित अवधि में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुआ। मतदान समाप्त होने तक दोनों बूथों पर कुल 53 प्रतिशत वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान जिम्मेदार अधिकारी मतदान केंद्र पर पहुँच कर स्थित का जायजा लेते दिखाई दिए। शिवनगर डिंडई थाना प्रभारी संतोष सिंह की देखरेख में मंगलवार को हुए उपचुनाव में कुल 1175 मतदाताओं के सापेक्ष 623 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। करही प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 198 पर 361 तथा बूथ संख्या 199 पर 262 मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक अपने- अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चेतिया प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड बांसी के ग्राम पंचायत सुभौली में मंगलवार को हुए उपचुनाव में कुल 56 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ। इस चुनाव में दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। बूथ संख्या 173 पर 684 में 278 तथा बूथ संख्या 174 पर मध्याह्न तीन बजे तक कुल 707 मतदाताओं के सापेक्ष 391 मतदाताओं ने अपने- अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 08 अगस्त को मतगणना के पश्चात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। थाना प्रभारी मिश्रौलिया अरुण कुमार हमराहियों के साथ स्थित का जायजा लेते रहे। कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button