गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : नालिया चोक सड़कों पर पानी गंदगी कीचड़ से कभी भी फैल सकती है महामारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। नगर पालिका परिषद बलरामपुर में नालियों के जाम होने से नगर के विभिन्न हिस्सों में पानी भर जाने से स्थिति अत्यंत खराब हो जाती है नगर के बीचो बीच स्थित मेजर चौराहा जैसे जगहो पर पानी चारों तरफ भर जाता है नगर में कीचड़ जल भराव से विभिन्न संक्रामक बीमारियों के बढ़ाने की संभावना बनी रहती है बताते चलें कि पूर्व में बरसात से पहले नगर पालिका बड़े नाले तथा नालियों की सफाई बाहर से सफाई मजदूर को बुलाकर करती थी जिसके कारण नगर में बरसात के मौसम में पानी आसानी से निकल जाते थे परंतु वर्तमान नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व समय से सफाई आदि नहीं करने से यह स्थिति पैदा हो गई है नगर की कई ऐसी गालियां है जो कूड़े से पटी पड़ी है जिसके कारण बराबर जल भराव रहता है और नालियों के बगल मकानों के तो दीवारें तक बैठ जाती है ऐसे में नगर पालिका प्रशासन जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां के चोक हुई नालियों की सफाई प्रमुखता से कराए जिससे नगर वासियों को कीचड़ मच्छरों व विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button