33वर्षीय विवाहिता की मौत का मामला
मायके पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, मुख्यमंत्री को सौपा पत्रक, न्याय की लगाया गुहार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र कौवाडील गांव के एक विवाहिता लड़की की उसके ससुराल में मौत हो गई। लड़की के घर वालों ने मुख्यमंत्री जनता दरबार गोरखपुर में बुधवार को पत्रक देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है तथा न्याय की गुहार लगाई है। विवाहित लड़की के पिता थाना क्षेत्र कौवाडील गांव निवासी यादवेंद्र शर्मा पुत्र स्व हरिकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए गए पत्रक में लिखा है कि अपनी पुत्री का विवाह वर्ष 2012 में श्रवण तिवारी पुत्र त्रिलोकी तिवारी ग्राम कमालपुर पीकार पोस्ट मुबारकपुर थाना राजेसुल्तान जिला अंबेडकर नगर में की थी.जो वर्तमान मे लखनऊ निजी आवास आनंद लोक कॉलोनी मटियारी ओवर के पास रहते हैं. मैंने अपने लड़की बंदना की जब से विदाई की है तभी से ससुराल पक्ष के लोग उनके साथ हमेशा मारपीट किया करते थे तथा मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया करते थे.कई बार मारपीट कर घर से बाहर भी निकल चुके थे कई बार तिलकधारी पुत्र सोनभद्र रामवती पत्नी तिलकधारी
व पति श्रवण कुमार हमारे पुत्रों के सामने भी मारते पीटते थे हम लोग कमजोर व गरीब होने के कारण कभी उनका जवाब नहीं दे पाए घटना के दिन मेरी बेटी वंदना को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिए.उसके चेहरे पर भी काफी चोट के निशान भी मिले हैं बेटी के पति श्रवण तिवारी का अचानक शनिवार को 12ः00 बजे मेरे बेटे प्रवीण के मोबाइल पर फोन के द्वारा बताया गया कि तुम्हारी बहन वंदना की मृत्यु हो गई अपनी बहन का शव आकर ले जाओ, बेटी की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहरा मच गया. सूचना के बाद तत्काल परिवार सहित लखनऊ पहुंच कर देखा कि पुत्री के शरीर पर कई जगह चोट के निशान लगे हुए थे घर वालों ने लखनऊ चिनहट थाने पर तहरीर दी जिस पर 5 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.लेकिन अभी तक गिरप्तारी नहीं हुई है शनिवार मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।
बाक्स……….मृतक बंदना की मां ने ससुराल पक्ष पर बेटी को जान से मारने का आरोप
मृतक बंदना की मां ने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि श्रवण पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुका है।कई बार फोन पर रोकर आपबीती सुना चुकी है। हालांकि मारने का कारण मां नहीं बता पाई। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के पहले बेटी वंदना के साथ मारपीट की गई थी।
बाक्स………….पति बोला-मामला सीसी फुटेज में कैद
बंदना के पति श्रवण तिवारी ने ससुराल वालों पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि आपसी विवाद की हुआ था शादी के 12 साल बीत जाने के बाद इस तरह आरोपो ठीक नहीं है .पूरा मामला सीसी फुटेज में कैद है जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है पुलिस मामले की कर रही जांच इस मामले में चिनहट थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि मायके पक्ष की मौजूदगी में मृतक का पीएम किया गया है। लड़के पक्ष ने अंतिम संस्कार कर दिया है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार मामला खुदकुशी का है पुलिस ने कायम कर जांच शुरू कर दी है।