सिद्धार्थनगर : विकास खण्ड मिठवल में तैनात सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। जिले के विकास खण्ड मिठवल के दो सेवानिवृत्त कर्मियों को शनिवार को सभाकक्ष में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयीं। विदाई समारोह खण्ड विकास अधिकारी सौरभ कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सहित कई पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त लेखाकार राम प्रकाश तकनीकी सहायक नरेगा रामहित को साल उढ़ाकर गुलदस्ता देकर भावभीनी विदाई दी। साथ ही उनके कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विकास खण्ड कार्यालय में दोनों कर्मचारियों का योगदान की सराहनीय रहा। इस मौके पर विकास खण्ड कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने फूल-माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर इनके योगदान की सराहना की। इस दौरान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार जायसवाल, एडीएव पंचायत अवधेश कुमार श्रीवास्तव, एडीओ आई एसबीआई दीनानाथ नाथ चौधरी, सचिव दुर्गेश कुमार सिंह, सचिंद्र नाथ पाठक, अनुपम पाण्डेय, कुंवर कन्नौजिया, राजेश चौधरी, पंचराजी देवी, अरविन्द श्रीवास्तव, सुरेन्द्र चौधरी, अर्जुन चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहें।