गोला: स्व राजनारायण चन्द की मनायी गयी प्रथम पुण्य तिथि
कर्सर.............गोला चन्द चोराहे पर स्थित आवास पर क्षेत्र से भारी संख्या में पहुच कर लोगो ने दी श्रद्धांजलि
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में शिक्षा क्षेत्र के मालवीय पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व राजनारायण चन्द की प्रथम पुण्य तिथि गोला के चन्द चौराहे पर स्थित चन्द आवास पर बड़े ही श्रद्धा के साथ मंगलवार को मनाया गया।
इस पुण्य तिथि में चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र के कोने कोने से आये लोगो ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया। इस अवसर पर उनके बड़े पुत्र पूर्व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रणविजय चन्द अपने पिता स्वर्गीय चन्द के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि पिछले बर्ष अस्वस्थ होने के कारण उन्हें लखनऊ इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन लाख प्रयास के बाद भी हमारे बीच मे नही रहे। उनकी कमी परिवार व क्षेत्र के लोगों में बराबर बनी रहेगी। स्वर्गीय पिताजी के बताए गए मार्ग का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष अस्मिता चन्द ने कहा कि ब्यक्ति अपने द्वारा समाज के लिए किये गए अच्छे कार्याे से महान बनता है। और समाज उनको निरन्तर याद करते रहता है। उसी क्रम में आज पिता जी स्वर्गीय राजनारायण चन्द जी हम लोगों के बीच मे नही है लेकिन उनकी छाया हमेशा हमेशा बिद्यमान रहेगी। उन्होंने जो बट बृक्ष तैयार कर दिया है उसकी छाया समाज को हमेशा मिलता रहेगा। इस प्रथम पुण्यतिथि पर चन्द परिवार के सभी लोग उपस्थित हो कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर राम भजन चन्द, ड़ा तेज नारायण चन्द, देवेंद्र चन्द, राज बहादुर सिंह, बलजीत सिंह, नागेंद्र शर्मा, अशोक दुबे, सुधाकर पांडेय, गंगा सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, विजय पति सिंह, अवधेश दुबे, राजाराम, भिखारी निषाद, शोक वर्मा, सन्तोष शुक्ला, मनोज तिवारी, दिलीप सिंह, सहित भारी संख्या पूरे विधान सभा क्षेत्र के हर कोने से आये लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।