उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर : विधि विधान से हुई सामूहिक शादियां
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पुलिस लाइन के सामने पार्क में मंगलवार को वर वधु का विवाह कराया गया जिसमे नगर पंचायत उसका बाजार में तीन जोड़ो का नाम भरा गया लेकिन जिनमे से दो जोड़ो की शादी कराई और एक की शादी नही कराई गई
है दोनो जोड़ी नगर पंचायत उसका बाजार की रहने वाली है और उसका ब्लॉक के अंतर्गत द्वारा कुल 14 जोड़ो की सामूहिक शादी कराई गई और विधि विधान से जोड़ो की शादी कराई गई बहुत खूबसूरती के साथ बीएसए ग्राउंड पार्क सजाया गया। नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी विंध्याचल ने बताया कि वर और वधु के इच्छापूर्ति के अनुसार शादियां कराई गई है कुल 3 लोगो का फॉर्म भरा गया था जिसमे दो लोगो की शादियां कराई गई है।
saurabh tripathi