गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का हुआ समापन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
जोगिया/सिद्धार्थनगर। जोगिया बीआरसी में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शनिवार को समापन हुआ। दो बैच कुल में सौ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य विषय शिक्षक संदर्शिका, पाठ्य पुस्तक व अभ्यास पुस्तिका को मिलाते हुए कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों में बुनियादी साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान, दैनिक साप्ताहिक वार्षिक योजना के अनुरूप कार्य करते हुए बच्चों के साप्ताहिक आकलन ट्रैकर के माध्यम से बच्चों को सीखने के लक्ष्य प्रतिफल को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी संदर्भदाता के रूप में एआरपी अनुपम सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, शशिकांत त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी, संजय कर पाठक ने भाषा गणित के साथ साथ अंग्रेजी के नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं परिचय, अकादमिक वर्ष में पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका अन्य शिक्षण अधिगमों की समझ, एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों की समझ, पाठ्य पुस्तक आधारित कार्यपुस्तिका की समझ के विभिन्न सत्र आयोजित किये गये। एस आर जी अंशुमान सिंह के द्वारा प्रशिक्षण को सम्बोधित किया गया, इस दौरान अनीता यादव, उर्मिला, मंजू यादव, दिव्यानी, अलोक मिश्रा, बिमलेंदु, शत्रुधन, गौरव पांडे,जयप्रकाश उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button