गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

तय समय में अपने विद्यालय को निपुण करे संकुल संदीप कुमार डी सी प्रशिक्षण

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० के आदेशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया जाना है। उक्त आदेश के क्रम में जोगिया ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत में संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन हुआ। टडिया न्याय पंचायत के प्रा वि केवटलिया में ब्लॉक समन्वयक प्रशिक्षण संदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण लक्ष्य के अनुसार सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य हो तथा सभी संकुल तय समय सीमा में अपने विद्यालय को निपुण बनाएं। एजेंडा के अनुसार बैठक में संकुल द्वारा संकुल बैठक के विभिन्न उद्देश्य के बारे में बताया गया। तथा टी०एल०एम० आधारित गणित शिक्षण पद्धति का प्रदर्शन किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा। बैठक में ए आर पी प्रमोद त्रिपाठी व देवेंद्र त्रिपाठी के द्वारा निपुण भारत मिशन ,स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अनुरूप शिक्षण, कक्षा 4 व 5 में बेसिक एवं एडवांस स्तर में बच्चों को बांटकर शिक्षण,शारदा व समर्थ एप पर बच्चों की उपस्थिति, निपुण एप से बच्चों का आकलन व फीडिंग, निपुण बच्चों के नाम सूचना पट्ट पर दर्शाना, गणित किट का प्रयोग,दीक्षा एप का प्रयोग,टाइम आफ मोशन का प्रयोग, आदि पर चर्चा की गई। बैठक में नोडल संकुल धर्मेंद्र श्रीवास्तव संकुल विजय कुमार , लालजी पांडेय साधना अवस्थी , नेहा दीक्षित, रमापति त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button