गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आदिवासियों का आरक्षण कोई माई का लाल छीन नहीं सकता, यह मोदी की गारन्टी है- केशव प्रसाद मौर्य

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले में बुधवार को डुमरियागंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में डुमरियागंज के ललिता इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होने कांग्रेस, सपा व बसपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने खडगे के बयान पर कहा कि जो झूठे थे वह सत्ता से बाहर हो गये और एक बार नहीं दो-दो बार बाहर हो गये। तीसरी बार बाहर होने जा रहे है। मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत से तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस मुक्त भारत, सपा, बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश होने जा रहा है।

कहा कि अखिलेश यादव के 80 में 80 इंडिया गठबंधन जीतेगा पर बोले कि अखिलेश यादव 4 बार से ऐसे ही भाषण देते हैं और हार का चौका लगा चुके है। 2014, 2017, 2019, 2022, अगर इसके बाद भी नहीं बन्द है। उनकी इस प्रकार की बात तो पांचवी हार हारने के बाद 4 जून के बाद इनकी बोलती बन्द हो जायेगी और सपा समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी। डिप्टी सीएम ने विपक्ष द्वारा आरक्षण खत्म होने के सवाल पर बोले कि आरक्षण इंडी का खत्म हो जायेगा क्योंकि उनको संसद मे पहुंचने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दें रहा है। यहां इस देश के अन्दर पिछडों, दलितों, आदिवासियों का आरक्षण कोई माई का लाल छीन नहीं सकता, यह मोदी की गारन्टी है। कहा कि अडानी कह रहे है की राहुल राजनेता है पर बोले कि अब वह राजनेता है कि राजपुत्र है, भ्रस्टाचार की अम्मा के अम्मा कांग्रेस के नेता है, मुझे मालूम नहीं है। इस दौरान प्रत्याशी सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, पूर्व मंत्री व विधायक जय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी समेत तमाम नेता मौजूद रहें है। वहीं सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये गये थे, जगह-जगह पर पुलिस लगायीं गयीं थीं।

Related Articles

Back to top button