गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : भारत-नेपाल सड़क को जल्द पूरा करें सरकार-सांसद जगदंबिका पाल

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने सोमवार को शून्यकाल के दौरान सरकार द्वारा बनवाई जा रही है भारत-नेपाल सड़क सीमा परियोजना जो 1377 किलोमीटर लंबी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने का मुद्दा उठाया। सांसद ने कहा कि यह सड़क परियोजना बिहार (564), यूपी (640) और उत्तराखंड (173) तक फैली हुई है। लेकिन फ़ॉरेस्ट नहीं मिलने के कारण, परियोजना में देरी हो रही है स उन्होंने आगे कहा कि आज इस परियोजना के सामने एक बड़ी बाधा सड़क परियोजना के क्षेत्रों में वन और वन्यजीवन की मंजूरी है।

इस वजह से सरकार को कई जगहों पर प्रोजेक्ट को रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यूपी में वन वन्यजीव क्षेत्र (लंबाई 299) से गुजरने वाली सीमा सड़क संरेखण को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इसी के साथ जगदंबिका पाल ने अपने जिले सिद्धार्थनगर का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अलीगढ़वा से गंवरिया तक लगभग 0.45 आरक्षित वन क्षेत्र परियोजना के अंतर्गत आता है। इसी तरह लताहवा घाट से पकड़ीहवा, करमैनी, रामनगर, ककरहवा और बाझा तक लगभग 0.81 किमी वन सड़क परियोजना के अंतर्गत आता है। सांसद ने आगे कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में मालगहिया से हरवंशपुर तक जाने वाली 31.35 किमी की सड़क भी बाणगंगा नदी के बहाव के कारण खराब हो गई है। इसलिए वो सरकार से अनुरोध करते है कि जल्द से जल्द जंगल और वन्यजीवों की मंजूरी ले और इस सड़क परियोजना को पूरा करे। इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद होगा।

Related Articles

Back to top button