आदर्श नगर पंचायत लिपिक सत्यपाल ने गाली गलौज के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी के संबंध में पयागपुर थाने में दिया तहरीर
तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर / बहराइच | आदर्श नगर पंचायत पयागपुर में तैनात लिपिक ने सभासद पर गाली गलौज के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया,जिस पर पुलिस ने बी एन एस 2023 अधिनियम के तहत धारा 115(2)/ 352 / 351(3) / 121(1) में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया। मिली जानकारी अनुसार आदर्श नगर पंचायत पयागपुर में तैनात लिपिक सत्यपाल यादव ने शनिवार को स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि गुरुवार को वह नगर पंचायत कार्यालय में सीएम फेलो आशीष सिंह के साथ आकांक्षी नगर योजना की बीसी से जुड़े थे,उसी समय वार्ड नंबर 10 के सभासद शिवेंद्र विक्रम सिंह शराब के नशे में धुत होकर पहुँचे और मुझे भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुये मारने पीटने लगे। जिस पर सीएम फेलो आशीष सिंह व कर्मी हरीश और प्रभात ने उन्हें रोंका तो सभासद ने उन्हें भी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिया तथा ई ओ पयागपुर को भी गंदी-गंदी गालियां दिया ।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि लिपिक द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है,सभासद द्वारा अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।