डुमरियागंज : भाजपा ने किया विधानसभा के तीनों निकायों में होली मिलन समारोह का आयोजन
होली रंगों के साथ साथ खुशी और सदभाव का त्यौहार- राघवेंद्र सिंह
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा के नगर पंचायत डुमरियागंज, बढनीचाफा, भारतभारी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी के ऊपर गुलाब व गेंदा पुष्प के पंखुड़ियों से वर्षा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
वही उपस्थित सभी नगर वासियों, गणमान्यजनों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ सत्य प्रकाश अग्रहरि द्वारा शिव तांडव का पाठ कर माहौल पूरा भक्तिमय बनाया गया, जिससे पूरा प्रांगण ॐ नमः शिवाय और जय महाकाल के नारों से गूंज उठा। सभी को सम्बोधित करते हुए राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि होली रंगों, सकारात्मकता, जीवंतता, खुशी और सद्भाव से जुड़ा त्योहार है। मैं सभी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य एवं समृद्धि की कामना करता हूं, भाजपा कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ कमर कस के कमल खिलाने का कार्य कर सके इसी को लेकर फाग उत्सव एवं कार्यकर्ता होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। ऐसे आयोजन आज के परिवेश में होना चाहिए। जिसमें आप सभी अपना आपसी रंजिश भूलकर प्रतिभाग करें और एक दूसरे से गले मिलकर सारे गिले-शिकवे भुलाकर सामाजिक समरसता कायम करें। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछली सरकारों में केवल तुष्टिकरण की राजनीति होती थी जबकि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर सुख समृद्धि और लोकहित, जनहित और जनकल्याणकारी कार्य कर रही हैं, जिसको जनता द्वारा सराहा भी जा रहा हैं। होली मिलन समारोह नगर पंचायत डुमरियागंज के रामलीला मैदान प्रांगण में मण्डल अध्यक्ष अमरेंद्र त्रिपाठी, भारतभारी के मोतीगंज चौराहे पर उदयशंकर श्रीवास्तव, बढ़नी चाफा के रामदीन जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान नीरा दुबे, प्रियंका श्रीवास्तव, शिवनाथ चौधरी, मधुसूदन अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, गौरव मिश्रा, राजीव अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, दिलीप उर्फ छोटू पाण्डेय, रमेश सोनी, विनय पाठक, लक्की शुक्ला, कमलेंद्र त्रिपाठी, राम कुमार अग्रहरि, बजरंगी अग्रहरि, चंद्रभान अग्रहरि, धर्मराज वर्मा, अमेरिका प्रसाद वर्मा, संतोष गुप्ता, अजय वर्मा, बद्रीविशाल गुप्ता, आकाश सोनी, प्रमोद गौतम, संतोष पासवान, दीपक चौधरी, विजय पाण्डेय, चंद्रप्रकाश चौधरी, माधवेंद्र मिश्रा, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, आदि सहित भारी संख्या में नगरवासी व सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं संयोजक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।